अम्बेडकर नगर :
जलालपुर में अटल जी की स्मृति में एक शाम अटल के नाम।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद.के जलालपुर में सहचर सेवा संस्थान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को समर्पित एक गरिमामयी आयोजन "एक शाम अटल के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कवि सम्मेलन 25 दिसंबर को उनकी जयंती के अवसर पर शाम 5 बजे से रामलीला मैदान, जलालपुर में आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम के संरक्षक एवं अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन अटल जी के काव्यात्मक विरासत और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस काव्य संध्या में देश के प्रख्यात कलाकार शामिल होंगे, जिनमें डॉ. हरिओम पवार, सर्वेश अस्थान, अमन अक्षर, विकाश बोखाल, अभय निर्भीक और शशि श्रेया प्रमुख हैं। बैठक में संयोजक पंकज वर्मा, वरिष्ठ नेता राम किशोर राजभर सहित अमित त्रिपाठी, शाश्वत मिश्र, संजीव मिश्र, अरुण मिश्र, विकास निषाद, माखनलाल निषाद, बेचन पांडे, मानिकचंद सोनी, सुरेश गुप्त, अनुज सोनकर, निर्भय दास, प्रवीण गौड, विनय पांडे, शीतल सोनी, आनंद मिश्र, मृदुल तिवारी, विपिन कन्नौजिया, आनन्द सिंह, कृष्ण अग्रहरि, राकेश पांडे, राघवेंद्र सिंह, मुकेश निषाद और सोनू गौड उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का संदेश देगा। सभी नागरिकों से इस काव्य संध्या में शामिल होने और अटल जी के विचारों को स्मरण करने का आग्रह किया गया है।
