लखनऊ :
रेलवे पुल से गिरा बाइक सवार हुआ घायल चल रहा इलाज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र बरौली गॉव के पास बुधवार की देर शाम बाइक सवार युवक रेलवे पुल से नीचे गिर गया। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ इलाज चल रहा हैं।
विस्तार :
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को डायल 112 सूचना से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सेक्टर 14 रेलवे लाइन ब्रिज से नीचे गिर गया है मौके पर पहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो घायल का नाम राज चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी बरौना थाना सुशांत गोल्फ सिटी के रूप में हुई है। मौके से उनके चाचा का लड़का आकाश चौधरी ने बताया कि सेवई में डॉक्टर संतोष के पास ले गए। युवक का इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया कि एक्सीडेंट ओवर स्पीड में ब्रेक ना लगने पर डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर जाने की बात सामने आ रहा है। फिलहाल इस हादसे मे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है जिसका निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
