गौतमबुद्धनगर: जिला अस्पताल नोएडा में बड़ी सफलता: 45 वर्षीय महिला के पेट से विशाल डर्मॉइड सिस्ट निकालकर TAH सर्जरी सफल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। जिला संयुक्त अस्पताल सेक्टर-39 की चिकित्सा टीम ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 45 वर्षीय महिला के पेट से विकसित विशाल डर्मॉइड सिस्ट को सफलतापूर्वक निकालकर टोटल एब्डॉमिनल हिस्टरेक्टॉमी (TAH) सर्जरी पूरी की। यह जटिल ऑपरेशन डॉ. दीपा त्यागी, डॉ. अजय राणा और डॉ. अर्चना यादव (DNB छात्रा) सहित उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।
महिला लंबे समय से पेट में भारीपन, दर्द व अनियमित माहवारी की समस्या से पीड़ित थीं। जांच में सामने आया कि उनके एक अंडाशय में लगभग 5×7 इंच का डर्मॉइड सिस्ट मौजूद था। साथ ही गर्भाशय में 2–3 इंच का सबम्यूकोसल फाइब्रॉयड भी था, जिसके कारण TAH प्रक्रिया आवश्यक हो गई।
सर्जिकल टीम ने ओपन तकनीक से सिस्ट को सुरक्षित तरीके से हटाया और TAH ऑपरेशन को बिना किसी जटिलता के पूरा किया। पूरी प्रक्रिया लगभग निर्धारित समय में संपन्न हुई। मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है और कुछ दिनों की निगरानी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि डर्मॉइड सिस्ट आमतौर पर सौम्य होते हैं, लेकिन यदि बड़े आकार में विकसित हों तो दर्द, मरोड़ और संक्रमण जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं। समय पर इलाज से भविष्य की जटिलताओं से बचाव संभव है।
वहीं, अस्पताल के CMS डॉ. अजय राणा ने कहा कि जिला अस्पताल में वरिष्ठ स्त्रीरोग सर्जन की उपलब्धता से अब इस तरह की जटिल और महत्वपूर्ण सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा रही हैं, जिससे मरीजों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर ही मिल रही हैं।
यह सफलता न केवल अस्पताल की सर्जिकल क्षमता को दर्शाती है बल्कि मरीजों के लिए एक बड़ी राहत भी है।
