बुधवार, 10 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में पुलिस का स्पेशल सिक्योरिटी ड्राइव, क्रिटिकल कॉरिडोर पर कड़ी निगरानी!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा में पुलिस का स्पेशल सिक्योरिटी ड्राइव, क्रिटिकल कॉरिडोर पर कड़ी निगरानी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। बढ़ते ट्रैफिक मूवमेंट और सुरक्षा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मंगलवार को शहर के क्रिटिकल कॉरिडोर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान की निगरानी डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद और एडीसीपी नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल द्वारा की गई।

अभियान का नेतृत्व कर रहे एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सेक्टर-37, जीआईपी कट, सेक्टर-98 कट, शशी चौक और एमिटी गोलचक्कर पर गहन चेकिंग की। एसीपी ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर हर संदिग्ध वाहन की विशेष सतर्कता के साथ चेकिंग की जाए।

एसीपी ने पीआरवी और पीसीआर टीमों को भी सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर क्षेत्र में गश्त और मौजूदगी से अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जा सकेगा तथा आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत होगा। उन्होंने यह भी जोर दिया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान शहर में सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने और संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए समय-समय पर चलाए जाते हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने न सिर्फ वाहनों की जांच की, बल्कि स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर सुरक्षा से संबंधित सुझाव प्राप्त किए।

गौतमबुद्धनगर पुलिस का यह अभियान शहर में सुरक्षित माहौल बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।।