बुधवार, 10 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची पुनरीक्षण: डीएम मेधा रूपम की राजनीतिक दलों संग समीक्षा बैठक संपन्न!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची पुनरीक्षण: डीएम मेधा रूपम की राजनीतिक दलों संग समीक्षा बैठक संपन्न!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 10 दिसंबर 2025
गौतमबुद्धनगर में विशेष प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एनआईसी सभागार में संपन्न हुई, जिसमें पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण व प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग तथा एएसडी (Absent, Shifted, Dead) मतदाताओं के सत्यापन जैसे अहम कार्यों की स्थिति पर राजनीतिक दलों को अवगत कराया। उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों को एएसडी सूची भी उपलब्ध कराई।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। बीएलओ अपने-अपने बीएलए को मृतक, अनउपलब्ध/अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट या अन्य श्रेणीगत मतदाताओं की सूची प्रदान करेंगे। बीएलए को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन विवरणों का प्रत्यक्ष सत्यापन कर सही व अद्यतन सूचना समय पर उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता सूची को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित बनाया जा सके।

उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे युवाओं को जागरूक करें, ताकि नए मतदाता फॉर्म-6 भरकर नामावली में सम्मिलित हो सकें। साथ ही फॉर्म-8 भी समयबद्ध तरीके से संकलित कर बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचाया जाए, जिससे समय पर सत्यापन और प्रविष्टि सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने सभी दलों से अपने बीएलए को पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय रखने तथा 12 दिसंबर को प्रत्येक बूथ पर उनकी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा हैबतपुर, बिसरख, कुलेसरा, चिपियाना समेत डूब क्षेत्र से जुड़े कई सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि कोई भी पात्र मतदाता नामावली में शामिल होने से वंचित नहीं रहेगा।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने तकनीकी व प्रक्रियागत प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रपत्रों के वितरण, प्राप्ति, डिजिटाइजेशन और मैपिंग का कार्य तय समयसीमा के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एएसडी सूची का वास्तविक सत्यापन निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें बीएलए की सक्रिय भूमिका अत्यावश्यक है।
उनके अनुसार—"जितना मजबूत बीएलओ और बीएलए के बीच समन्वय होगा, उतनी ही सटीक और तथ्यात्मक मतदाता सूची तैयार होगी।"

बैठक में उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।