गौतमबुद्धनगर: दनकौर पुलिस की बड़ी कामयाबी: नाबालिग अपहरण मामले में अभियुक्त को 5 वर्ष की सज़ा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी का परिणाम
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना दनकौर पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की संयुक्त प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप नाबालिग के अपहरण और भगाने के गंभीर मामले में न्यायालय ने कड़ी सज़ा सुनाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना दनकौर क्षेत्र में वर्ष 2015 में पंजीकृत मु0अ0सं0 134/2015 धारा 363, 366 भादवि में आरोपित विक्रम सिंह पुत्र श्यौराज सिंह, निवासी ग्राम रोनिजा, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को दोषी पाया गया। न्यायालय ने गंभीर अपराध को देखते हुए अभियुक्त को 5 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई है। साथ ही 5000 रुपये के अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में अभियुक्त को दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को कड़ी सज़ा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। पुलिस ने बताया कि ऐसी प्रभावी कार्रवाई आगे भी निर्बाध रूप से जारी रहेगी।।
