मऊ :
तीन महीने पहले गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने किया बरामद।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने तीन महीने पहले खोए हुए मोबाइल को बरामद कर शिकायतकर्ता को मोबाईल सुपुर्द किया। जिसकी कीमत करीब 9000/- रूपये की है।।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक इलमारन जी व अपर पुलिस महोदय अनूप कुमार जी के निर्देशन में साइबर फ्रॉड रोकथाम व जागरूकता तथा गुम मोबाईल बरामदगी के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय के कुशल नेतृत्व में थाने पर नियुक्त साईबर टीम द्वारा शिकायतकर्ता चन्दा राजभर पत्नी रामप्रवेश राजभर निवासी प्यारेपुर सलाउद्दीन पोस्ट कारीसाथ थाना घोसी मऊ की 12 सितम्बर को INFINIX MOBILE जिसकी कीमत करीब 9,000 रूपये की है के गुम होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसके तहत थाना कोपागंज में नियुक्त साईबर टीम उ0नि0 प्रियंका सिंह, ASI अभिजीत पटेल, का0 जीतू कन्नौजिया, का0 अंकित चौरसिया के द्वारा कार्यवाही करके शिकायतकर्ता की उपरोक्त मोबाईल बरामद कर आज 09 दिसम्बर को वापस करायी गयी।
