गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

मऊ : बस कन्डेक्टर से रुपयों से भरा बैग छीनने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार।||Mau:Four robbers arrested for snatching a bag full of money from a रोडवेज (Roadways) bus conductor.||

शेयर करें:
मऊ : 
बस कन्डेक्टर से रुपयों से भरा बैग छीनने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र रोडवेज बस स्टैंड के पास बस कन्डेक्टर से रुपयों से भरा बैग छीनने वाले चार शातिर लुटेरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध तमन्चा,जिंदा कारतूस व एक नाजायज चाकू व छीनैती के कुल 16123/- रूपये नगद व अन्य चोरी के सामान बरामद किए।
गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेव भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक संतोष गौंड़ मऊ डिपो मे संविदा परिचालक है बीते बुधवार को बस संख्या यूपी 78 जे टी 7898 को वाराणसी से चलकर मऊ डिपो मे पार्क करते समय अंधेरे का फायदा उठाते हुए चार अज्ञात बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु शुरु कर दी वही बस कन्डेक्टर संतोष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश मे जुट गई। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम स्थानीय थाना क्षेत्र से चारो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की नगदी एवं समान बरामद हुआ है गिरफ्तार शातिर युवकों का नाम अभिषेक उर्फ कल्लू यादव,ऋतिक राजभर,ओम भारद्वाज,दीपांशु उर्फ टेल्हू चौहान है सभी स्थानीय थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम उ.नि. प्रदीप कुमार, उ.नि.  संजय तिवारी व उ.नि. अमित सिंह, का0 हरेन्द्र गुप्ता, हे.का. महेन्द्र यादव व हे.का. राजेश व उ.नि.सीताराम यादव, हे.का. बच्चे लाल के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन व मु.अ.सं. 435/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ में दर्ज मुकदमे मे वॉछितो की तलाश में आजमगढ़ तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि कि चार व्यक्ति जो शातिर किस्म के अपराधी है जिनका एक संगठित अपराधियों का एक गिरोह है जो चोरी करने लोगों पर नाजायज असलहों से जान मारने की नियत से हमला करने के आदी व अभ्यस्त अपराधी है पूर्व मे कई बार जेल जा चुके है जेल जाने के बाद हर बार जमानत पर रिहा होकर हमेशा कोई न कोई संगीन अपराध कारित करते है जो अभी हाल ही में जेल से छुटकर आये और  17 दिसम्बर को रात्रि 12.00 बजे के आसपास रोडवेज बस डिपो में एक बस को एक कण्डक्टर बैक करवा रहा था जिसको दिवाल से कूदकर पीछे से झपट्टा मारकर उसका बैग लेकर पीछे कूद कर भाग गये थे कण्डक्टर का पैसों से भरा बैग आदि छिन लिये थे वही लोग पुनः किसी घटना को अंजाम देने के वास्ते पावर हाउस मऊ के पास खण्डहर वाली जगह पर खड़े हैं। यदि जल्दी करे तो सभी लोग पकड़े जा सकते है साहब वे सब लोग शातिर किस्म के अपराधी है सभी के पास नाजायज असलहा भी है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पावर हाउस मऊ के पास से चारों अभियुक्तगण 1. अभिषेक उर्फ कल्लू यादव पुत्र सुदर्शन यादव उम्र करीब 22 वर्ष
 निवासी बड़े गांव थाना रानीपुर जनपद मऊ।
 2. ऋतिक राजभर पुत्र मारकण्डे राजभर उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मूंजडाड़ थाना घोसी जनपद मऊ हालपता सहादतपुरा कालीचौरा रोडवेज थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ, ।
3. ओम भारद्वाज पुत्र हरिनाथ भारद्वाज उर्फ नाटे उम्र करीब 19 वर्ष निवासी छप्पनभोग के सामने शहीद गेट मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ, 4.दीपांशु उर्फ टेल्हू चौहान पुत्र साजन चौहान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी छप्पनभोग के सामने शहीद गेट मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ को घेरकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभि0गण की जामा तलाशी व फर्द बरामदगी 02 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व एक अदद नाजायज चाकू व झपटमारी के कुल 16123/- रूपये नगद , एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का टच स्क्रिन, एक अदद टिकट काटने की मशीन, परिचालक मार्ग पत्र, लगेज टिकट बुक, मैनुअल टिकट बुक उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम व एक अदद ब्राउन  रेक्सिन का बैग सम्बंधित मु.अ.सं. 435/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ बरामद किया गया तथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।  अभि0गण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण से कुल बरामदगी।
1. 02 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर 
2. एक अदद नाजायज चाकू व कुल 16123/- रूपये नगद , 
3. एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का टच स्क्रिन, 
4. एक अदद टिकट काटने की मशीन, 
5. परिचालक मार्ग पत्र, 
6. लगेज टिकट बुक, 
7. मैनुअल टिकट बुक उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम 
8. एक अदद ब्राउन  रेक्सिन का बैग
 बरामदगी अभि0गण विवरणवार-
अभिषेक यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र सुदर्शन यादव नि0 बड़ागांव थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 22 वर्ष*
1. 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर 
2. 01 अदद मोबाइल फोन बरंग बैगनी वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन 
3. उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम का पहचान पत्र संविदा कर्मचारी संतोष कुमार गौड़ पुत्र प्रभुनाथ राम गौड़ जन्मतिथि 06.03.1982 वैधता 31.12.2025 संविदा कण्डक्टर पंजीयन संख्या  UP2S000072 
4. बरामद ₹ 5160/- (पांच हजार एक सौ साठ रूपये ) 
ऋतिक राजभर पुत्र मारकण्डे राजभर नि0 मूंजडाड़ थाना घोसी जनपद मऊ हालपता सहादतपुरा कालीचौरा रोडवेज थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष
1. 01 अदद देशी तमंचा नाजायज .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 
2. बरामद ₹ 3570/- (तीन हजार पांच सौ सत्तर रूपये ) 
●ओम भारद्वाज पुत्र हरिनाथ भारद्वाज उर्फ नाटे नि0 छप्पनभोग के सामने शहीद गेट मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष।
1. एक अदद चाकू नाजायज 
2. बरामद ₹ 3570/- (तीन हजार पांच सौ सत्तर रूपये) 
दीपांशु उर्फ टेल्हू चौहान पुत्र साजन चौहान नि0 छप्पनभोग के सामने शहीद गेट मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष।
1. बरामद ₹ 3823/- (तीन हजार आठ सौ तेईस रूपये) 
●आपराधिक इतिहास:
अभिषेक यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र सुदर्शन यादव नि0 बड़ागांव थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 22 वर्ष
1. मु0अ0सं0 435/25 धारा 340(2),317(2),111(2) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
2. मु0अ0सं0 437/25 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
3. मु0अ0सं0 32/25 धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 303(2), 317(2) BNS व 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली 
4. मु0अ0सं0 237/25 धारा 115(2), 351(2) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
5. मु0अ0सं0 78/24 धारा 379, 411, 413, 414 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
6. मु0अ0सं0 80/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
7. मु0अ0सं0 81/24 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
8. मु0अ0सं0 336/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
9. मु0अ0सं0 519/24 धारा 115(2), 3(5), 351(2), 352 BNS थाना सरायलखंसी जनपद मऊ । 
ऋतिक राजभर पुत्र मारकण्डे राजभर नि0 मूंजडाड़ थाना घोसी जनपद मऊ हालपता सहादतपुरा कालीचौरा रोडवेज थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष।
1. मु0अ0सं0 435/25 धारा 340(2),317(2),111(2) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
2. म0अ0सं0 438/25 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
3. मु0अ0सं0 78/24 धारा 379, 411, 413, 414 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 80/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
5. मु0अ0सं0 81/24 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
ओम भारद्वाज पुत्र हरिनाथ भारद्वाज उर्फ नाटे नि0 छप्पनभोग के सामने शहीद गेट मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष।
1. मु0अ0सं0 435/25 धारा 340(2),317(2),111(2) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
2. मु0अ0सं0 439/25 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
3. मु0अ0सं0 32/25 धारा 109,190,191(2),191(3),303(2),317(2) BNS व 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 336/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
दीपांशु उर्फ टेल्हू चौहान पुत्र साजन चौहान नि0 छप्पनभोग के सामने शहीद गेट मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष 
1. मु0अ0सं0 435/25 धारा 340(2),317(2),111(2) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।