गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

मऊ :25 हजार का इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल।||Mau:A criminal with a Rs. 25,000 reward on his head was apprehended by the police and sent to jail.||

शेयर करें:
मऊ :
25 हजार का इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर मे दर्ज मामले में फरार चल रहे 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध/अपराधियो कें विरूद्ध चलाय जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  अनूप कुमार के कुशल पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा  17 दिसम्बर को वांछित / पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रतिभाग कर सतत सुरागरसी पतारसी की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मु.अ.सं. 202/2025 धारा 318(2), 319(2), 336(2), 338, 340(2) बीएनएस व 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभय राज यादव पुत्र श्रीनाथ यादव जो दशवथपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही उम्र करीब 50 वर्ष को डाड़ी चट्टी से पहले थाना कोपागंज क्षेत्र जनपद मऊ से  17 दिसम्बर को 17.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तगण के करीब 065 माह से फरार होने के दृष्टिगत,  पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹ 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त अभय राज यादव पुत्र श्रीनाथ यादव जो दशवथपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही बिते 23 मई को थाना कोतवाली नगर पर डीसीएम वाहन नं. UP77 T 6846 से बरामद 15 प्लास्टिक लगे कार्टून व 09 बोरी से सिला हुआ कार्टून के अन्दर कुल 24 कार्टून में कुल 12 कुंतल 70.900 किग्रा  गाँजा नाजायज के सम्बन्ध में पंजीकृत मु.अ.सं. 202/2025 धारा 318(2), 319(2), 336(2), 338, 340(2) बीएनएस व 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन नं.UP77 T 6846 का पंजीकृत वाहन स्वामी था ।  
गिरफ्तारी का दिनांक समय वस्थान ।
दिनांक – 17 दिसम्बर 
समय – 17.30 बजे 
स्थान – डाड़ी चट्टी से पहले थाना कोपागंज क्षेत्र जनपद मऊ। 
पंजीकृत अभियोगों का विवरण ।
1. मु.अ.सं. 202/2025 धारा 318(2)/319(2)/336(2)/338/340(2) बीएनएस व 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता विवरण –* 
1. अभय राज यादव पुत्र श्रीनाथ यादव जो दशवथपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही