लखनऊ :
खुले नाले में गिरा ई-रिक्शा,चालक की मौत,हादसा CCTV कैमरे मे हुई कैद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र रिंग रोड़ कावासाकी एजेंसी के पास एक ई रिक्शा के साथ चालक नाले में जा गिरा और मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम एवं नगर निगम की टीम मौके पर पहुचकर ई रिक्शा चालक को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। वहीं नगर निगम ने सफाई जारी करते हुए बताया कि यह हादसा नगर निगम की लापरवाही से नहीं बल्कि रिक्शा चालक की लापरवाही से हुआ है लेकिन बुधवार को दिनभर कोहरा पड़ता रहा।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिनभर घना कोहरा पड़ता रहा इसी बीच थाना
गुडम्बा क्षेत्र मे एक रिक्शा चालक के ई- रिक्शा सहित नाले मे जा गिरा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के दारोगा मनोज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर नाले में गिरे व्यक्ति को बाहर निकलवाकर एबुंलेंस की मदद से सीएचसी गुडम्बा भेजा गया, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की की पहचान कल्याणपुर निवासी लखन के रूप में हुई है। पुलिस ने आस-पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमे लखन रिक्शा से जाते समय कावासाकी एजेंसी के पास लव कुश मार्बल रिंग रोड पर अनियंत्रित होकर रिक्शा लेकर नाले मे गिर गये। वहीं इस मामले में नगर निगम ने कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से प्रसारित हो रही है कि शहर में खुले नाले के कारण एक ई-रिक्शा पलट गया, जिसमें नगर निगम की लापरवाही बताई जा रही है।
इस मामले को लेकर नगर निगम ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि प्रारंभिक जांच में निगम की किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने नहीं आई है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार घटना से संबंधित पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। ई रिक्शा तेज गति से पैरापेट की दीवार तोड़कर नाले में जा गिरा।
इसी आधार पर नगर निगम ने नागरिकों को सावधान रहने की अपील की है। वहीं यह भी कहा कि नगर निगम जोन 7 के जोनल अधिकारी व उनकी टीम को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी पुलिस टीम के साथ मिलकर जहां नाले से चालक और ई रिक्शा को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
