बुधवार, 17 दिसंबर 2025

आजमगढ़ : 3 दरोगा का तबादला होने पर हुआ विदायी समारोह

शेयर करें:
 
31 महीने बाद अम्बारी पुलिस चौकी से दीदारगंज के लिए रज्जन द्विवेदी का हुआ तबादला
  ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय,। 
   दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के 3 दरोगा का स्थानांतरण होने पर कोतवाली  परिसर में विदायी समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व में लोगो ने अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी , महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी और सब इंस्पेक्टर अनुराग पाण्डेय को माल्यार्पण कर भावभीनी विदायी देते हुए उनके कार्य कुशलता के बारे में सराहना किया  । 


   फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद की अध्यक्षता में विदायी समारोह का आयोजन किया गया । बता दे कि  आजमगढ़ के कप्तान डॉ अनिल कुमार ने 32 उपनिरीक्षकों के तबादला के तहत अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी का 31 महीने के बाद स्थान्तरण दीदारगंज थाना पर कर दिया  है । फूलपुर कोतवाली पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी को  एलबल पुलिस का प्रभारी बनाया गया है ,और फूलपुर सब इंस्पेक्टर अनुराग पाण्डेय को प्रभारी हाजीपुर पुलिस चौकी  थाना रौनापार बनाया गया है । फूलपुर कोतवाली के तीनो सब इंस्पेक्टर का विदायी समारोह का आयोजन किया गया । विदायी समारोह के दौरान लोगो की आँखे छलक उठी । अम्बारी पुलिस चौकी के प्रभारी रहे रज्जन द्विवेदी ने कहा कि उच्चधिकारियों और पुलिस स्टाफ के क्षेत्र का बड़ा सहयोग रहा कि 31 महीने तक रहकर इस क्षेत्र की सेवा यह बड़ी उपलब्धि है । जब सहयोग की भावना रहेगी तो निश्चित रूप से क्षेत्र में सौहार्द और शांति बनी रहेगी । नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है । वही स्थानांतरित महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी विदायी समारोह के अपनी अश्रुधारा नही रोक पायी

   इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द ,शिव चरन पटेल , ओम प्रकाश यादव ,वासुदेव मिश्रा ,रमेश दुबे ,उमाशंकर यादव ,दिनेश त्रिपाठी , पुष्पेन्द्र सिंह ,सतेंद्र कुमार ,कमालुद्दीन , अजय प्रताप सिंह ,प्रदीप कुमार भारती ,आदेश यादव ,आलोक कुमार ,अरबिन्द त्रिपाठी ,बीरेंद्र यादव,दयानन्द आदि लोग रहे ।