बुधवार, 17 दिसंबर 2025

मऊ :दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने की 84 की कार्रवाई।।||Mau:Police initiated action under Section 84 against the accused who was absconding after a case was registered against him.||

शेयर करें:
मऊ :
दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने की 84 की कार्रवाई।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश के अनुपालन तथा क्षेत्राधिकारी  नगर मऊ  अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। अभियान के तहत मुकदमों में वांछित/ पुरुस्कार घोषित व गैर ज़मानती वारण्टी की गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया। 
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ व उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा  16 दिसम्बर को मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मु0अ0सं0 426/25 धारा 377, 323, 506 भादवि0 व ¾ पॉक्सो एक्ट में वाँछित अभि0 दानिश पुत्र अकबर उर्फ मिन्टू नि0 हट्ठी मदारी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ में मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट सं0-1 जनपद मऊ में लम्बे समय से उपस्थित / हाजिर नहीं हो रहा है। जिसके विरुद्ध धारा 84 BNSS का तामीला व मुनादी डुगडुगी बजाकर मुहल्ला हट्ठी मदारी व आसपास कराया गया।