गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-128 असगरपुर में चला प्राधिकरण का पीला पंजा, अवैध कब्जों पर बड़ी और सख्त कार्रवाई!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक:: सोमवार सुबह नोएडा सेक्टर-128 स्थित असगरपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्राधिकरण अधिकारियों ने सार्वजनिक रास्तों पर किए गए अवैध निर्माण और कब्जों को चिन्हित कर बुलडोजर से ध्वस्त कराया। कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार लंबे समय से अवैध कब्जों के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिस पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती के बीच पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।
नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक भूमि और रास्तों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। मामला थाना सेक्टर-126 क्षेत्र का है।।
