गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही उजागर: सेक्टर-127 बख्तावरपुर गांव में घटिया आरसीसी सड़क धंसी, भ्रष्टाचार की आशंका गहराई!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा सेक्टर-127 स्थित बख्तावरपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराई गई आरसीसी सड़क की गुणवत्ता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। हाल ही में बनी सड़क ट्रैक्टर-ट्रॉली का भार भी नहीं झेल सकी और देखते ही देखते सड़क धंस गई। इस घटना ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री, मानकों की अनदेखी और संभावित भ्रष्टाचार की आशंका को और मजबूत कर दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में न तो गुणवत्ता की सही जांच की गई और न ही तकनीकी मानकों का पालन हुआ। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क का इस तरह धंस जाना सीधे तौर पर नोएडा प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों और निर्माण कराने वाले ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि ट्रैक्टर की जगह कोई स्कूली वाहन या भारी यात्री वाहन होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बावजूद अभी तक न तो किसी अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है और न ही ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई सामने आई है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नोएडा प्राधिकरण अपने ही अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा, या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबा दिया जाएगा? स्थानीय लोगों ने पूरे निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है।
यह घटना नोएडा में विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है, जिस पर शासन और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
