रविवार, 14 दिसंबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के करुवापारा स्थित आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी में नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा का हुवा आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत करुवापारा स्थित आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी में नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। इस परीक्षा में 112 विद्यालयों के 1440 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जो अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित दिखे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें प्रथम पाली में प्राइमरी व मध्यम वर्ग के 618 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जबकि द्वितीय पाली में जूनियर व सीनियर वर्ग के 822 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना था।प्रबंधक काशी प्रसाद ओझा ने बताया कि सभी वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को आगामी 24 जनवरी को होने वाले खास आयोजन मे नगद पुरस्कार के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, 212 सफल छात्र छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक अयोध्या प्रसाद ओझा, परीक्षा प्रभारी अभिषेक कुमार ओझा, प्रधानाचार्य रश्मि ओझा, दुर्गा जैसवाल, मनोज पांडे, आनंद स्वरूप द्विवेदी, महेश मौर्या, अनिल पांडे, अनिल मिश्रा, सूरज शुक्ला, रवि ओझा, मंजुल, मयंक तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।