शनिवार, 13 दिसंबर 2025

लखनऊ :आलमबाग क्षेत्र में सिपाही ने फांसी कर किया आत्महत्या।||Lucknow: A police constable committed suicide by hanging himself in the Alambagh area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आलमबाग क्षेत्र में सिपाही ने फांसी कर किया आत्महत्या।
शादी की तैयारियां मातम मे बदली।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग में तैनात एक सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक सिपाही बालकृष्ण की फरवरी में शादी तय थी वह बरहा कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था फोन बंद मिलने पर शक हुआ, जिसके बाद शव बरामद किया गया।। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक सिपाही के पिता कालीचरण को दी है। मृतक का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार लखनऊ के आलमबाग में शुक्रवार शाम जनपद अलीगढ़ के पिसावा के रहने वाले सिपाही बालकृष्ण (27) पुत्र कालीचरण
लखनऊ के थाना आलमबाग मे तैनात थे और स्थानीय थाना क्षेत्र मोहल्ला छोटा बरहा भीम नगर आलमबाग कॉलोनी में
राकेश कुमार सिंह के आवास में किराए पर रहते थे। बीते शुक्रवार शाम शव घर में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। और शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी।
पुलिस के अनुसार आलमबाग थाना क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बरहा भीम नगर मे राकेश कुमार सिंह के आवास में सिपाही बाल किशन किराए पर रहते थे जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक बाल किशन (पीएनओ-192462730)* पुत्र कालीचरन सिंह निवासी ग्राम पिसावा जिला अलीगढ़ जो कि वर्ष 2019 बैच के आरक्षी है, एवं वर्तमान में थाना आलमबाग जनपद लखनऊ में नियुक्त थे। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।