शनिवार, 13 दिसंबर 2025

गोण्डा- सड़क हादसे में देवर -भाभी की मौत, पुलिस ने की कार्रवाई

शेयर करें:
गोण्डा- कोतवाली गोण्डा नगर क्षेत्र स्थित अंबेडकर चौराहे पर शनिवार को हुये सड़क हादसे में बाइक सवार देवर व भाभी की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक विनोद कुमार (22) अपनी भाभी लक्ष्मी (25) संग बाजार की ओर जा रहा था, कि अचानक तेज रफ्तार समदिशा में आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। दुर्घटना में बाइक सवार लक्ष्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मरणासन्न अवस्था में उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसके देवर की मृत्यु हो गयी। मृतक जो की जिले के मोतीगंज थानाक्षेत्र के वीरेपुर गांव के निवासी बताये जा रहे है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया हैं।