रविवार, 14 दिसंबर 2025

आजमगढ़ :संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शेयर करें:

  ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
  दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के शंभूपुर पूरा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मिथिलेश सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह के रूप में हुई है। उनका शव लेदौरा गांव स्थित मौनी बाबा के कुटिया से करीब 500 मीटर पश्चिम की तरफ पड़ा मिला।
प्रातःकाल जब ग्रामीण शौच आदि के लिए उधर गए तो उन्होंने मिथिलेश सिंह को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। परिजनों को पहले विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि मिथिलेश बनारस में रहकर काम करता था। सूचना मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई दुर्गेश सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां मिथिलेश का शव देख उनके होश उड़ गए।
मृतक के बड़े भाई दुर्गेश सिंह ने बताया कि मिथिलेश पिछले करीब 15 दिनों से बनारस में काम कर रहा था। उन्हें यह जानकारी नहीं है कि वह गांव कब आया और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने साफ तौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की शाम मिथिलेश को कुछ लोगों के साथ एक दुकान पर देखा गया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। इससे मामले को लेकर संदेह और गहरा गया है।
सूचना मिलते ही अहरौला थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शरीर पर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिससे किसी जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है। शरीर पर कही भी चोट के निशान  नही दिखाई दिए है हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है।
मृतक मिथिलेश सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और अविवाहित थे। वह रोजी-रोटी के लिए पिछले 5 वर्षों से बनारस में पी ओ पी  का काम कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि 15 दिन पहले वह बनारस काम पर गए थे, लेकिन इस बीच क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।
मृतक के भाई दुर्गेश सिंह ने कहा की ये हत्या है और शव को फॉरेंसिक टीम आ जाने के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा । 
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर सहमति बनाई। थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा कहा की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। यदि मामला हत्या का पाया जाता है तो आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।