अम्बेडकरनगर :
उमेश चंद्र मिश्र बने एमएलसी प्रतिनिधि,क्षेत्र में खुशी की लहर।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के पूर्व सांसद "दादा" के नाम से मशहूर लोकप्रिय सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश अयोध्या अंबेडकर नगर दादा हरिओम पांडे ने पत्र जारी करते हुए भीटी तहसील क्षेत्र की जनता की सुविधा सेवा हेतु भीटी क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।पत्र जारी करते हुए एमएलसी हरिओम पांडे ने बताया कि उमेश चंद्र मिश्रा पुत्र स्वर्गीय विंधेश्वरी प्रसाद मिश्रा ग्राम सिरसा पोस्ट भीटी को भीटी तहसील क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए एमएलसी प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है।वही इस सराहनीय कदम से भीटी तहसील क्षेत्र के निवासियों में खुशी की लहर है।व्यस्तता सरकारी कार्य और बड़ा क्षेत्र होने के नाते हर जनता के सुख दुख में शामिल होने में जो दुश्वारियां होती थी अब प्रतिनिधि के माध्यम से उसको सकारात्मक रूप देने में आसानी होगी।बार एसोसिएशन भीटी तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश शुक्ला सहित दर्जन भर अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार किया है,और उक्त निर्णय की सराहना की है।अपने पत्र में एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे ने कहा है कि भीटी तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक बैठकों तथा कार्यक्रमों में उनके प्रतिनिधि उमेश चंद्र मिश्रा अधिवक्ता निर्वहन करेंगे इसके विषय उन्होंने खंड विकास अधिकारी भीटी को पत्र जारी करते हुए सूचना प्रेषित किया है।
