शनिवार, 13 दिसंबर 2025

आजमगढ़ : राजकीय बालिका इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

शेयर करें:


 
 अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा का किया सराहना 
   ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
  दो टूक ,आजमगढ़  । आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण एवं पूरा छात्र -समागम समारोह का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव में छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो के लोगों के मन को मोह लिया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री और सर्वेश्वर पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  वार्षिकोत्सव में स्वागत गीत ,लोक गीत , डांस ,डांडिया नृत्य ,योग पर आधारित योग और नाटक आदि की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । डांडिया नृत्य और योग पर आधारित योग की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो गए । इसके बाद मुख्यातिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने छात्राओं को सम्मानित किया । संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने कहा कि शिक्षा एवं खेल से बच्चों के विकास के लिए जरूरी है । शिक्षा से ही संस्कार और नैतिकता का विकास होता है । 
 अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल डॉ गायत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया और  संचालन जीनत अमान ने किया । 
    इस अवसर पर सर्वेश्वर पाण्डेय ,निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह ,श्रद्धा सिंह , बबिता यादव , आदि  लोग रहे ।।