ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन इकाई फूलपुर ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौपा ज्ञापन
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक ,आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई फूलपुर के अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर को ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह कहा गया कि संगठन के तहसील स्तर के सदस्यों को मान्यताप्राप्त करने के साथ ही स्थाई समिति में जगह दिया जाय।सभी सदस्यों को स्वास्थ बीमा का लाभ आयुष्मान कार्ड के साथ ही साथ उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुनिश्चित किया जाए।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ग्रामीण स्तर की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन के साथ ही साथ प्रदेश मुख्यालय पर दारुलशिफा में कमरा आवंटित किया जाय।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद रामसूरत राजभर ने भरोसा दिलाया कि मांग जायज है हम मुख्यमंत्री से मिलकर संगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र को उन्हें सौंपने के साथ ही साथ अपनी तरफ से समस्या निस्तारण हेतु मांग करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के तहसील महामंत्री अरविंद विश्वकर्मा,श्याम सिंह,सिद्धेश्वर पांडेय कमलापति शुक्ल, नज़्मुसहर,वीरेंद्र यादव,अवनीश सिंह आदि रहे।
