शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बिसरख पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दोगुना पैसा करने वाले हाई-प्रोफाइल ठग गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बिसरख पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दोगुना पैसा करने वाले हाई-प्रोफाइल ठग गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट। दोगुना पैसा करने का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक संगठित और हाई-प्रोफाइल गैंग का बिसरख थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के छह शातिर सदस्यों को सेक्टर–16B की निर्माणाधीन सोसाइटी से धर दबोचते हुए लग्ज़री कारों, लाखों की नकदी और ठगी में इस्तेमाल होने वाले पूरे उपकरणों का जखीरा बरामद किया है। गैंग लंबे समय से नोएडा-ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में सक्रिय था तथा कई बार पहले भी वारदात को अंजाम दे चुका है।

कैसे करते थे ठगी? — ‘दोगुना पैसा स्कैम’ का असली खेल उजागर
पुलिस के अनुसार गिरोह का तरीका बेहद योजनाबद्ध और फिल्मी स्टाइल का था। आरोपी पहले किसी व्यक्ति को “₹16.5 लाख जैसे बड़े अमाउंट को कुछ ही मिनटों में दोगुना करने” का लालच देते थे।
इस ताजा मामले में गैंग ने पीड़िता को Gaur City Mall से Amrapali Centurian Park Terrace Homes बुलाया। फ्लैट में पहले से तख्त के अंदर बना एक खास सेटअप तैयार होता था, जिसमें ऊपर असली नोट दिखाई देते थे और नीचे मोटी कागज़ की गड्डियां।
पीड़ित को बैग दिखाया जाता, असली नोट ऊपर रखे जाते और विश्वास बनाने के लिए कुछ नोट उसे गिनने भी दिए जाते। जैसे ही पीड़ित का ध्यान भटकता, गैंग बैग में कागज़ की नकली गड्डियां भरकर उसे थमा देता और तुरंत फरार हो जाता।
दिल्ली के सरिता विहार में भी गैंग बिल्कुल इसी तरीके से वारदात कर चुका है।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए छह आरोपी—
🔹 शुभम तिवारी
🔹 नवीन सिंह
🔹 इंद्रमणि उर्फ राजा
🔹 गौरव गुप्ता
🔹 रितेश उर्फ अंकित
🔹 चंचल कुमार
इनमें से दो आरोपी गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से पहले से ही वांछित चल रहे थे।

भारी बरामदगी — लग्ज़री कारों से लेकर नकली गड्डियों से भरे बैग तक
बिसरख पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान जब्त किया है—
⏩ ₹5,75,000 नकद
⏩ MG Hector और Nissan Magnite कारें
⏩ नोट गिनने की मशीन
⏩ 06 मोबाइल फोन
⏩ 3 ट्रॉली बैग भरी नकली नोटनुमा गड्डियां
⏩ फर्जी दस्तावेज, कागज़ की गड्डियां तैयार करने का सामग्री और अन्य उपकरण

पुलिस की सटीक कार्रवाई
11 दिसंबर 2025 को बिसरख पुलिस ने सेक्टर–16B स्थित रूद्रा सोसाइटी के पास से सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस अब गैंग की फंडिंग, नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की पड़ताल कर रही है।

जांच से यह भी संकेत मिले हैं कि गिरोह बड़े स्तर पर ऑपरेट करता था और हर सदस्य की ठगी में तय भूमिका रहती थी—कोई पीड़ित को फंसाता, कोई नकली गड्डियां तैयार करता, जबकि बाकी सदस्य मौके से भागने और लॉजिस्टिक सपोर्ट संभालते थे।

बिसरख पुलिस की इस सफलता को वित्तीय और साइबर अपराधों के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय कई ऐसे गिरोहों पर नकेल कसने की उम्मीद बढ़ी है।