मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हरिश्चंद्र भाटी का सलारपुर में ऐतिहासिक स्वागत, गुर्जर समाज की एकता और संगठन शक्ति का दिखा भव्य स्वरूप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हरिश्चंद्र भाटी का सलारपुर में ऐतिहासिक स्वागत, गुर्जर समाज की एकता और संगठन शक्ति का दिखा भव्य स्वरूप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 16 दिसंबर 2025। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के सलारपुर आगमन पर गुर्जर समाज की एकता, उत्साह और संगठन शक्ति का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। रविंद्र भाटी चौक से श्री रामराज स्कूल तक पुष्प वर्षा, ढोल-नगाड़ों और गगनभेदी जयघोष के साथ ग्रामवासियों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। उनके साथ असींद (राजस्थान) से विधायक रामलाल गुर्जर का भी ग्रामीणों द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी एवं विधायक रामलाल गुर्जर ने रविंद्र भाटी चौक से श्री रामराज स्कूल तक बने नवनिर्मित आरसीसी रोड का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने खुशी और गर्व का इजहार किया।

इसके उपरांत जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के आवास श्री कृष्णा भवन, सलारपुर में भव्य स्वागत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, विधायक रामलाल गुर्जर सहित सभी अतिथियों का तिलक कर पुष्पमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज सदैव एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए जाना जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हरिश्चंद्र भाटी वरिष्ठ अधिवक्ता, अनुभवी नेता, समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत, सक्रिय व सशक्त होगा। उन्होंने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि वे समाज के सभी वर्गों के सुझावों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी एकता के बल पर संगठन को बुलंदियों तक ले जाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष अशोक भाटी को पौत्र-धन प्राप्ति पर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में रामकेश चपराना, सुखबीर प्रधान, कुंवर पाल प्रधान, सुभाष नेताजी, गजेंद्र रेक्सवाल, हीरालाल गुर्जर, चरण सिंह भाटी, मदन भाटी, दीपक भाटी, विजेंद्र भड़ाना, संजय फौजी, राजीव अवाना, धीरज राठी, अक्षय चौधरी, हिमांशु चपराना, आनंद गुर्जर, पार्थ गुर्जर, अरुण अवाना असगरपुर, जयवीर भाटी, कृष्ण भाटी, मनीष कुमार, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।