मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा स्टेडियम में 15वां उत्तराखंड महाकौथिग, सात दिन सजेगी देवभूमि की संस्कृति!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा स्टेडियम में 15वां उत्तराखंड महाकौथिग, सात दिन सजेगी देवभूमि की संस्कृति!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने व नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था (रजि.) द्वारा 15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय लोक कला एवं हस्तशिल्प मेला 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सेक्टर-21A स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित होगा।

मेले को लेकर मंगलवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के विभिन्न अंचलों की लोक-संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिलेगी। मेले में लोकनृत्य, लोकगीत, जागर, पारंपरिक वाद्ययंत्र, हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल और पारंपरिक व्यंजनों की विशेष प्रस्तुति होगी। आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करना और स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है।

संस्था के अध्यक्ष हरीश असवाल ने बताया कि इस वर्ष महाकौथिग के मुख्य मंच को उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर की थीम पर सजाया जाएगा, जहाँ लोक संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और आधुनिक विकास का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। गत वर्षों में दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार मेले की अवधि पांच दिन से बढ़ाकर सात दिन कर दी गई है।

संस्था के चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल ने जानकारी दी कि 19 दिसंबर को सुबह हवन एवं पूजा के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। महाकौथिग में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भी शामिल होने की संभावना है। मेले के दौरान पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, कल्पना चौहान, रोहित चौहान सहित अनेक प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

खानपान के शौकीनों के लिए भी महाकौथिग आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में 30 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ मंडवे की रोटी, झंगरे की खीर, कंडाली का साग, अरसा, चैसोणी, बाल मिठाई सहित उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे।

प्रेस वार्ता में संस्था की संस्थापिका कल्पना चौहान, संयोजिका इंदिरा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। आयोजकों ने नोएडा और एनसीआर के लोगों से महाकौथिग में पहुँचकर देवभूमि की संस्कृति को नजदीक से अनुभव करने की अपील की।।