मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: फर्जी लोन सैंक्शन लेटर भेजकर ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: फर्जी लोन सैंक्शन लेटर भेजकर ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर फर्जी सैंक्शन लेटर भेजकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हिमांशु दूबे पुत्र कपिल देव दूबे और हिमांशु पुत्र नरेन्द्र के रूप में हुई है। दोनों को खोड़ा कॉलोनी (गाजियाबाद) और न्यू अशोक नगर (दिल्ली) से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त निजी कंपनियों से प्राप्त डाटा का दुरुपयोग कर लोन की जरूरतमंद लोगों को कॉल करते थे और पर्सनल लोन अप्रूवल का झांसा देते थे। इसके बाद पीड़ितों को व्हाट्सएप पर फर्जी लोन सैंक्शन लेटर भेजकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम ऐंठ ली जाती थी। ठगी की रकम मिलने के बाद कुछ ही दिनों में फर्जी दस्तावेज डिलीट कर दिए जाते थे।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों अभियुक्त पहले नोएडा सेक्टर-2 स्थित एक निजी कंपनी में साथ काम कर चुके हैं, जहां से इन्होंने डाटा हासिल किया। ठगी से अर्जित रकम को आपस में बांट लिया जाता था। पुलिस ने अभियुक्त हिमांशु दूबे के कब्जे से ठगी की कमाई से खरीदा गया गूगल पिक्सल मोबाइल फोन सहित कुल तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इस मामले में थाना साइबर क्राइम, गौतमबुद्धनगर पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं एवं आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि पर्सनल लोन के नाम पर यदि कोई व्यक्ति प्रोसेसिंग या सैंक्शन फीस की मांग करे तो सतर्क रहें। किसी भी व्हाट्सएप या कॉल पर आए सैंक्शन लेटर की सत्यता बैंक या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य जांचें। साइबर ठगी होने की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।।