शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

लखनऊ :बन्द घरो में चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।||Lucknow:Three young men arrested for burglarizing locked houses; stolen goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बन्द घरो में चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र खलार टोला मड़ियांव गांव मे बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी करने तीन शातिर चोरो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार: 
पुलिस के अनुसार थाना जानकीपुरम क्षेत्र 
खलार टोला मड़ियांव गांव मे रहने वाली 
नाजरीन बानों पत्नी कलीम ने 17 दिसम्बर को स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़ कर घर मे रखे जेवरात व नगदी चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस टीम द्वारा घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो एवं मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र अकाक्षां तिराहा से गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का समान व नगदी बरामद किए।।
जिनका नाम समर्थ शर्मा उर्फ वरूण पुत्र मंगल शर्मा उम्र-23 वर्ष निवासी-अस्थाई पता मौर्या टोला मड़ियाव गाँव थाना जानकीपुरम लखनऊ व स्थायी पता ग्राम-भटनी दादन थाना भटनी जनपद-देवरिया (व्यवसाय -फर्नीचर)।
2. शुभम उर्फ अमन सोनी उम्र0-23 वर्ष निवासी अस्थाई मौर्या टोला मड़ियाव गाँव थाना जानकीपुरम लखनऊ, स्थाई पता-लालगंज वैश्वारा थाना लालगंज रायबरेली (व्यवसाय मैकेनिक) ।
3. मो0 साजिद मिर्जा पुत्र मो० सलीम उम्र 55 वर्ष निवासी-402/01 कटरा वफा बेग चौपटिया थाना-सहादतगंज लखनऊ। (व्यवसाय आर्टीफीशियल ज्वैलरी की दुकान) से पुलिस टीम द्वारा बरामदगी करते हुए अकाक्षां तिराहा से गिरफ्तार किया गया। साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 331(4)/317(2)/317 (5) बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
02-पंजीकृत अभियोग का विवरण-
01-मु0अ0स0-295/25 धारा 305 ए/331(4)/317(2)/317(5) BNS थाना जानकीपुरम लखऊ
समर्थ शर्मा उर्फ वरूण  का अपराधिक इतिहास मु0अ0स0 446/25 धारा 305ए/317(2)/331(4) BNS थाना पारा लखनऊ।