मऊ :
जीजा की मैजिक वाहन पर साले ने किया हाथ साफ,हुआ गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा 08 दिसम्बर को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम नसोपुर से मु0अ0स0 मु0अ0सं0 510/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ से संबंधित अभियुक्त दिलीप पुत्र रामजनम साकिन निरूद्दीनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के कब्जे से चोरी की एक अदद मैजिक वाहन (यूपी 54 एची 5517 ) को बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा चालान न्यायालय किया गया
*नाम पता अभियुक्त –*
1. दिलीप पुत्र रामजनम साकिन निरूद्दीनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष
अभियुक्त दिलीप का अपराधिक इतिहास का विवरण
1. मु0अ0सं0 3904/2017 धारा 380/457/511 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 273/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 176/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 232/2021 धारा 380/457/511 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 277/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 393/2018 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
7. मु0अ0सं0 191/2018 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
8. मु0अ0सं0 510/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
*बरामदगी का विवरण* -
अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी मैजिक टाटा एसी गोल्ड वाहन संख्या यूपी 54 एटी 5517 बरामद होना।
