गौतमबुद्धनगर: दिव्यांग सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान—फर्स्ट रिहैब फाउंडेशन के डॉ. महिपाल सम्मानित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। दिव्यांग बच्चों और जरूरतमंदों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु सृजन पुरस्कार समारोह का आयोजन सेक्टर-33 स्थित शंकरा स्पेशल स्कूल में किया गया। यह कार्यक्रम एडुरचना द्वारा क्षेम्या के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत एडुरचना के संस्थापक शोभित जैन के स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने दिव्यांगजनों के सम्मान, अवसर और समावेशन के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तेजपाल सिंह नागर (विधायक, दादरी) उपस्थित रहे। मंच से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
दिव्यांग बच्चों और ज़रूरतमंदों को चिकित्सा, थेरेपी और पुनर्वास सेवाएँ प्रदान कर सशक्त बनाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए फर्स्ट रिहैब फाउंडेशन सेक्टर-70 के डॉ. महिपाल को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा चेंजमेकर अवॉर्ड
- डॉ. रमेश सी. गौर
- संजय कुमार पांडे (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट)
- राकेश धस्माना
को प्रदान किया गया।
वहीं अचीवर अवॉर्ड
- कनुप्रिया – बामनाथ रायन्स्वामी मेमोरियल अवॉर्ड
- यश – रचना जैन मेमोरियल अवॉर्ड
- उत्तम व आयुष को दिया गया।
अपने संबोधन में डॉ. रमेश सी. गौर ने संस्कृति और समावेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पारंपरिक कला रूप कैसे दिव्यांगजनों को सशक्त बना सकते हैं। संजय कुमार पांडे ने दिव्यांग अधिकार संरक्षण एक्ट की जरूरत और क्रियान्वयन पर चर्चा की, वहीं राकेश धस्माना ने न्यूरोडाइवर्स बच्चों के लिए संवेदनशील शिक्षा तंत्र और वातावरण निर्माण पर बल दिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत आयाना डांस एकेडमी द्वारा भरतनाट्यम और शंकरा स्पेशल स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया।
