सोमवार, 8 दिसंबर 2025

मऊ :टेलर व पिकप में भिड़ंत में डाइबर घायल।||Mau: Driver injured in collision between truck and pickup.||

शेयर करें:
मऊ :
टेलर व पिकप में भिड़ंत में डाइबर घायल।
दो टूक : मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया ओवर ब्रिज के पास रविवार की देर रात पिकअप और टेलर की टक्कर में पिकअप सवार डाईबर गंभीर रूप से हुआ घायल। राहगीरों ने डाईबर को जिला अस्पताल भेजवाया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 मिली जानकारी के अनुसार आजहम पुत्र मोहम्मद असलम 40 वर्ष निवासी बिचलापुर थाना सरायलखंसी रविवार की देर रात लगभग 8:00 बजे पिकअप लेकर अपने घर जा रहा था इसी दौरान मऊ की तरफ आ रहा एक अनियंत्रित टेलर से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया देखत-ही-देखते स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सड़क के दोनों किनारे लम्बा जाम लग गया। राहगीरों ने पिकअप चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेलर व पीकप को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी।