गोण्डा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक का प्रतिनिधि मण्डल ब्लाक अध्यक्ष मनोज मिश्र के अगुवाई में प्रावि बखरवा में तैनात रही दिवंगत शिक्षामित्र किरन चतुर्वेदी के श्रृद्धांजलि सभा कार्यक्रम में सोमवार को शामिल हुआ। यहाँ ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, ब्लाक मंत्री राकेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र पाल दुबे, व्यासजी मिश्रा, रामायण मिश्रा, केके शुक्ला सहित कई शिक्षक ग्रामीण अभिभावक, रसोइया, विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की तथा पुष्पार्चन कर श्रृद्धांजलि अर्पित किया। संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज मिश्र ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विकासखण्ड के शिक्षकों से आर्थिक सहयोग किये जाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन रामायण मिश्रा ने किया तथा आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शुक्ला ने किया।