लखनऊ :
किशोर को भगाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना महिगवां पुलिस टीम ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया। वहीं पुलिस आरोपी युवक विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना महिगवां क्षेत्र से
15 दिसम्बर की रात्रि नाबालिग लड़की को आरोपी रोहित पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम इन्दारा कुटी के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए किशोरी के परिजनों ने स्थानीय थाने लिखित शिकायत की थी पुलिस ने जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश मे जुट गई।
दिनांक 27.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विवेचक उ0नि0 अभिषेक राय मय हमराही म0का0 आरती पाण्डेय मय उ०नि० इन्द्रपाल सिंह सेंगर व उ0नि0 सतीश सिंह के कुम्हरावा चौराहे पर तलाश वांछित वारण्टी सन्दिग्ध वाहन चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0-159/2025 से संबंधित पीडिता व अभियुक्त रोहित पुत्र गोविन्द प्रसाद उपरोक्त के साथ दरियापुर चौराहे पर कहीं जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहे है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके उ०नि० उपरोक्त मय पुलिस बल के पीडिता के परिजनों को सूचित कर दरियापुर चौराहा तथा मुखबिर खास के इशारे पर पीडिता के माता पिता की मौजूदगी में एकबारगी दबिश देकर उपरोक्त लड़का-लड़की को घेरकर रोका तो पीड़िता के पिता ने देखकर बताया कि साहब यही मेरी पुत्री है नामित आरोपी का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रोहित उर्फ शिवानंद पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी ग्राम इंदारा कुटी थाना महिगवां लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष बताया और यह भी बताया कि साहब हम दोनो आपस में शादी करना चाहते थे इसलिए साथ में भागे थे रोहित उपरोक्त को उसके जुर्म/धारा से अवगत कराते हुए समय 18.40 बजे हिरासत लिया गया तथा पीड़िता को हमराही महिला की सुपुर्दगी में दिया गया।
बरामद पीडिता को महिला सिपाही की मदद से थाना हाजा लाकर महिला हेल्प डेस्क में बिठाया गया व अन्य विधिक कार्यवाही की गयी तथा पीडिता को राजकीय बालगृह सिन्धीखेडा पारा लखनऊ में दाखिल किया गया। आरोपी युवक के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
