लखनऊ :
पुरानी रंजिश मे चाकू से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्र न्यू हैदराबाद महानगर मे पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर लहूलुहान करने वाले आरोपी युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार आशोक वर्मा अपने परिवार के साथ न्यू हैदराबाद महानगर लखनऊ में रहते है बीते शनिवार 27 दिसम्बर दोपहर को पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के ही प्रिंस ने अपने साथी के साथ मिलकर इनके छोटे बेटे तनिष्क वर्मा ऊर्फ तन्नू को गाली गलौज करते हुए चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। भीड़ जुटती देख मौके से भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजन और पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुचाया गया जहाँ इलाज चल रहा है। घायल युवक की मॉ किरन वर्मा की तहरीर पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर अरोपी प्रिंस बाल्मिकि पुत्र राजकुमार बाल्मिकि नि० मूलपता जोशी टोला, मनकामेश्वर मंदिर के पास थाना हसनगंज लखनऊ हालपता-शिवधाम बस्ती बीरबल साहनी मार्ग, न्यू हैदराबाद महानगर लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
