अम्बेडकरनगर :
जलालपुर में 'मन की बात' का गूंजा संदेश,राष्ट्रभक्ति का लिया संकल्प।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की गूंज जलालपुर नगर मंडल के विभिन्न बूथों पर सुनाई दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के संदेश को गंभीरता से सुना। वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आगामी वर्ष को "कर्तव्यबोध और राष्ट्रभक्ति के संकल्प का वर्ष" घोषित करते हुए सभी देशवासियों, विशेषकर युवाओं, से नए साल पर देश की प्रगति में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने पीएम के उस संदेश पर भी प्रकाश डाला, जिसमें पिछले वर्षों में देश की आर्थिक प्रगति, आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदमों तथा गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण पर की गई चर्चा शामिल थी। भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के निर्देशन तथा विकास निषाद के संयोजन में बूथ अध्यक्षों ने बूथों पर किया ।
अन्य विभिन्न बूथों पर वरिष्ठ नेता संजय सिंह, केशरी नंदन त्रिपाठी, संजीव मिश्र, मानिक चंद सोनी, सुरेंद्र सोनी, शुभम पांडे, कृष्ण गोपाल गुप्त, आनंद मिश्रा, प्रवीण गौड़, आशीष सोनी, अजीत निषाद, सोनू गौड़, सोनू गुप्ता, दुर्गेश अग्रहरि , मनीष सोनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री के संदेश को सुना और राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देने का संकल्प दोहराया।
