रविवार, 28 दिसंबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के मानसी इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ सफल आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के मानसी इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक विकास को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ  गोंडा बीएसए अमित सिंह एवं एमपी तिवारी द्वारा मशाल जलाकर और दीप प्रज्वलन कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देकर किया गया।
स्पोर्ट्स मीट में एथलेटिक्स से जुड़ी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, इस स्पोर्ट्स मीट में वालीबाल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, रिले रेस सहित विभिन्न प्रकार के खेल शामिल रहे। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ इसमें भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल के दौरान अनुशासन और टीमवर्क का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।
सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे। समापन समारोह में प्रधानाचार्य अनामिका मिश्रा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व गुण भी विकसित करते हैं। स्पोर्ट्स मीट विद्यालय के लिए अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा, जिसने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।। फोन 8858608720