लखनऊ :
ब्यापारी नेता ने वृद्धा अश्राम मे वरिष्ठों के साथ मनाया शादी की सालगिरह।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के ब्यापारी नेता ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मंगलवार क़ अपना शादी सालगिरह मनाया। जहाँ बुजुर्गों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और उनके साथ समय बिताया।। यह एक ऐसा समाजिक तरीका है जिससे लोग अपनी उपलब्धियों का जश्न ज़रूरतमंदों के साथ साझा कर सामाजिक मार्यादित योगदान दे सकते हैं।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ने उतरठिया ब्यापार मण्डल ईकाई के साथ मंगलवार को अपने शादी सालगिरह पर वृद्ध आश्रम सरोजिनी नगर में वृद्धजनों के बीच मनाकर उनके साथ खुशियाँ बांटी। इस शुभ अवसर पर आश्रम मे मौजूद वरिष्ठ जनों को गरम कपड़े,फल,मिठाई,वितरित कर आर्शीवाद लिया। व्यापारी नेता ने वृद्धजनों के बीच अपना शादी सालगिरह मनाकर उनके साथ खुशियाँ बांटी। ब्यापारी नेता ने अपनी टीम के साथ बुजुर्गों से मुलाकात की उनकी कुशलता जानी और उनके साथ वक्त बिताया।
इस अवसर पर उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महिला अध्यक्ष बिनू मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू,महामंत्री चंदन गुप्ता, संरक्षक सत्येंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी आर के मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह, संगठन मंत्री दिग्विजय सक्सेना, पिंटू कश्यप, शिव शंकर गुप्ता, राजेश सक्सेना समेत व्यापारी साथी मौजूद रहे।।
●आश्रम मे वरिष्ठ जनो से आशीर्वाद लेते हुए।
