लखनऊ :
नशे के तीन सौदगार गिरफ्तार कब्जे से अवैध गांजा बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को नशे के तीन सौदगारों को
तीन किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन इलेक्ट्रानिक तराजू, 1,42,200/- रुपए बरामद किया।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र वृन्दावन योजना में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को तीन नशे के सौदगारों को गिरफ्तार उनके कब्जे से तीन किलोग्राम अवैध गाँजा एवं तीन इलेक्ट्रानिक तराजू, 1,42,200/- रुपए बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार तीन युवकों को ने अपना नाम अमित यादव पुत्र सूर्यबली यादव, नि० ग्राम डाढ़ा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष, 2. दुर्गेश मिश्र पुत्र शिवानंद मिश्रा, नि० सुबेहा, थाना असंधरा, जनपद बाराबंकी उम्र करीब 18 वर्ष।
3. ललीता पत्नी सचिन उर्फ अनूप नि० फ्लैट नं0 407 सी-2 गोवर्धन इन्क्लेव सेक्टर 20 वृंदावन योजना थाना पीजीआई, लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष बताया।
जिसके घर में रखे बक्से में एक झोले में पन्नी में रखा संदिग्ध पदार्थ मिला जिसे खोल कर देखने व सूंघने पर गांजा प्राप्त हुआ बरामद माल को तौलने पर कुल वजन 03 कि0ग्राम पाया गया, बरामद माल व 1,42,200/- रुपए को कब्जे पुलिस मे लेकर नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया व फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी मौके पर तैयार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 618/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
