मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

सड़क सुरक्षा की अनूठी पहल: गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने Swiggy के 250 डिलीवरी ब्वॉयज को दिया CPR/BLS प्रशिक्षण व यातायात जागरूकता!!

शेयर करें:


सड़क सुरक्षा की अनूठी पहल: गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने Swiggy के 250 डिलीवरी ब्वॉयज को दिया CPR/BLS प्रशिक्षण व यातायात जागरूकता!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

 दो टूक:: जनपद गौतमबुद्धनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान को एक नई दिशा देते हुए, आज दिनांक 02 दिसंबर 2025 को सेक्टर–108 ऑडिटोरियम में यातायात पुलिस द्वारा Swiggy डिलीवरी ब्वॉयज के लिए विशेष यातायात जागरूकता एवं जीवन रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 डिलीवरी कर्मियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

यह व्यापक कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व में तथा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती मनीषा सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री शकील मोहम्मद के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन Swiggy नार्थ इंडिया के जनरल मैनेजर श्री शिवा ख़ुटेल के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल व उनकी मेडिकल टीम द्वारा प्रतिभागियों को CPR/BLS (Basic Life Support) जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण जीवन रक्षक तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही दुर्घटना के बाद के शुरुआती गोल्डन आवर्स में सही सहायता देने के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जो कई जिंदगियों को बचाने में निर्णायक साबित हो सकती है।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने डिलीवरी ब्वॉयज को सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों/संकेतों के सही पालन, हेलमेट व सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव तथा सड़क पर अनुशासन रखने के संबंध में जागरूक किया। साथ ही यह भी बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही व जल्दबाजी मुख्य कारण बन रहे हैं, जिन्हें सामूहिक जागरूकता से कम किया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में यातायात पुलिस ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे “सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा” का संदेश समाज में फैलाएं और खुद भी जिम्मेदार नागरिक बनते हुए सड़क पर अनुशासन का पालन करें।