शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

लखनऊ : पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर बरामद किया चोरी का माल।।||Lucknow: Police arrested a youth and recovered stolen goods.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर बरामद किया चोरी का माल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से
चोरी का माल एक सफेद बोरा मय 14 लोहे के पाइप व लोहे का रिच बरामद किया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र शहीद पथ पर बी०बी०यू० अण्डरपास से उतरठिया रेलवे अण्डरपास तक लगी रैलिंग तोड़ चोरी कर ले जाने के मामले स्थानीय थाने मे दर्ज मुकदमे की पुलिस टीम के द्वारा छानबीन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर शुक्रवार को एक युवक को चोरी के समान समेत गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए युवक का नाम गोपाल पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम बाबू खेडा निकट कल्ली पुलिस लाईन थाना पी०जी०आई० लखनऊ का है।
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि शहीद पथ पर लगे लोहे की 
रैलिंग बी०बी०यू० अण्डरपास से उतरठिया रेलवे अण्डरपास तक चोरी कर लिया लिया था। युवक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।