शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

लखनऊ : किसान अपहरण हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार।।||Lucknow: The absconding accused in the farmer kidnapping and murder case has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किसान अपहरण हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र से किसान को अगवाह कर हत्या कर शव को जलाकर उन्नाव मे फेंकने के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी दिलीप रावत को पुलिस टीम ने गिरफ्तार विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार मृतक किसान कबीर उर्फ शिव प्रकाश पुत्र स्व० सुखलाल निवासी ग्राम दखिना शेखपुर थाना निगोहाँ लखनऊ उम्र 43 वर्ष की हत्या कर शव को जलाकर फेकने के संबन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-226/2025 धारा 61(2)/140(1)/103(1)/238/351(3)/190/191(2)/191(3)/3 (5) बीएनएस से संबन्धित अभियुक्तगण
1. सुजीत कुमार श्रीवास्तवपुत्र आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव 2. पिन्टू पुत्र स्व० शिवनाथ रावत 3. विनोद पुत्रविजय बहादुर 4. लालू उर्फ नीरजकश्यप पुत्र स्व० नरेश 5. राजू उर्फ राजकुमार पुत्र स्व० शिवनाथ को दिनांक-08.12.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रकरण में मौके से फरार वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र मत्थन उर्फ पूर्णमासी निवासी ब्राम्हण टोला थाना नगराम लखनऊ की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर दो टीम गठित की गयी थी जो लगातार अभियुक्त की तलाश कर रही थी। मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिलीप कुमार को आज दिनांक-12.12.2025 को निगोहाँ-नगराम मार्ग देवी खेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
ढेड़ लाखों मे ली हत्या की सुपारी।
पुलिस पूछताछ मे दिलीप कुमार ने बताया कि सुजीत ने कबीर उर्फ शिव प्रकाश की हत्या करने के लिए 1.5 लाख रुपये देने की बात कही थी तथा कबीर उर्फ शिवप्रकाश की हत्या के बाद सुजीत ने अभियुक्त को 20,000/-रुपये दिये थे, घटना वाले दिन मृतक कबीर उर्फ शिव प्रकाश को अभियुक्त दिलीप कुमार द्वारा ही फोन करके धोखे से बुलाया था।

03-अनावरित अभियोग-

मु0अ0स0-226/2025धारा-61(2)/140(1)/103(1)/351(3)/238/190/191(2)/191(3)/3(5) बीएनएस थाना निगोहाँ लखनऊ

04-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता/व्यवसायः-

01. दिलीप रावत पुत्र मत्थन उर्फ पूर्णमासी निवासी ब्राह्मण टोला कस्बा व नगराम थानानगराम लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष (व्यवसाय-ड्राइवरी)

05-आपराधिक इतिहास

01.मु0अ0स0-194/2017, धारा-279/304ए/337/338/427 भादवि थाना नगराम लखनऊ।

06-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

थाना निगोहां कमिश्नरेट पुलिस टीम