लखनऊ :
पैदल जा रहे अधेड़ ब्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा,हुई मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र देवा रोड स्थित पोलो हॉस्पिटल के पास बेकाबू अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे अधेड़ को रौंदते हुए भाग निकला। ब्यक्ति की भीषण सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई, राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ से शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो के सहारे वाहन की तलाश कर रही है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत देवा रोड स्थित पोलो हॉस्पिटल के पास एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना मे गम्भीर रुप से घायल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ क्षतिग्रस्त शव पड़ा मिला। मृतक के हाथ-पैर सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोटें थी मौजूद लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम मिथिलेश यादव, निवासी शिवपुरी, गणेशपुर, रहमानपुर, मटियारी, थाना चिनहट लखनऊ का है वह किसी कार्य से सड़क किनारे से पैदल जा रहे थे इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसके पश्चात वह वाहन के नीचे आ गए तथा मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर मृतक का पुत्र सचिन जो नौबस्ता के पास एक कंपनी में प्राइवेट कार्य करता है, घटना स्थल पर पहुँचा और शव की पहचान अपने पिता मिथिलेश यादव के रूप में किया । मौके पर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है तथा मृतक के शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम हेतु केजीएमयू भेजा जा रहा है।
घटना में सम्मिलित अज्ञात वाहन व चालक की पहचान हेतु आसपास के CCTV फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों का संग्रह किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है ।
