अम्बेडकरनगर :
जनपदस्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में शनिवार को जनपदस्तरीय आई.सी.टी. प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा में आई.सी.टी. के बढ़ते प्रयोग और नवाचारों को शिक्षकों के द्वारा साझा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने कहा कि शिक्षा में आई.सी.टी. का प्रयोग अब केवल एक सहायक उपकरण नहीं, बल्कि आधुनिक शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का एक अनिवार्य और परिवर्तनकारी हिस्सा बन गया है।आईसीटी समानता, गुणवत्ता और दक्षता सुनिश्चित करके शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाता है। यह छात्रों को 21वीं सदी के कौशल—जैसे डिजिटल साक्षरता, आलोचनात्मक सोच और सहयोग—से लैस करता है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें। आज आयोजित प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रतिभा किया।
तीन सदस्यीय निर्णायक समिति के द्वारा प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। आज आयोजित प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान दीप्ती वर्मा, उच्च.प्रा.वि.जोरियन कटुई अकबरपुर,द्वितीय स्थान अनुपम वर्मा कंपोजिट उच्च. प्रा. वि. कांदीपुर जलालपुर प्राप्त हुआ और पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान नवीनचंद्र गौतम प्रा. वि .अशरफपुर किछौछा बसखारी,द्वितीय स्थान रजनीश, पी.एम.श्री विद्यालय लोहरा बरामदपुर कटेहरी को प्राप्त हुआ। ऐश्वर्य राज लक्ष्मी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस कार्यक्रम में डायट से दिनेश कुमार मौर्य, अब्दुल फैजान, शशिकांत, डॉ सुरेश कुमार, शुचि राय,रामसूरत आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।
