रविवार, 28 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डिलीवरी बॉय की गुंडागर्दी, गार्ड से मारपीट का CCTV वायरल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डिलीवरी बॉय की गुंडागर्दी, गार्ड से मारपीट का CCTV वायरल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी-2 स्थित प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी में एक डिलीवरी बॉय द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के साथ की गई हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद होकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, डोमिनोज़ से डिलीवरी देने आए युवक ने सोसायटी परिसर में गलत जगह स्कूटी खड़ी कर दी थी। इस पर ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड रमेश चंद्र ने उसे टोका, जिससे विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि डिलीवरी बॉय दीपक ने स्टोर से अपने अन्य साथियों को बुला लिया और जबरन सोसायटी में घुसकर गार्ड के साथ मारपीट की। दबंगों ने गार्ड को घसीटते हुए सोसायटी से बाहर तक ले जाकर पीटा।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। बिसरख थाना पुलिस के अनुसार, गार्ड की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभियुक्त दीपक पुत्र मुकेश कुमार और जयप्रकाश पुत्र जितेंद्र, निवासी पुराना हैबतपुर, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। घटना के बाद से सोसायटी के निवासियों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।।