रविवार, 28 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।

दिनांक 27 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल फोन लूटने/चोरी करने वाले अभियुक्त मनीष उर्फ गंजा और दीपक गुप्ता को थाना क्षेत्र सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बरामद मोटरसाइकिल उन्होंने थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी की थी और इसी वाहन का इस्तेमाल कर वे लगातार मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पहले से ही थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज है। खास बात यह है कि गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उर्फ गंजा एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दीपक गुप्ता भी पहले से आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

सेक्टर-63 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश भी की जा रही है।।