गौतमबुद्धनगर: एक्सप्रेस-वे पुलिस का बड़ा वार, 18 किलो गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 18 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति स्विफ्ट कार भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 28 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने पुस्ता रोड नंगली कट, सेक्टर-134 के पास से अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह को दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह उड़ीसा राज्य से गांजा लाकर नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में ऑन-डिमांड सप्लाई करता था। पुलिस द्वारा उसके नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त अशोक कुमार उम्र करीब 42 वर्ष, जनपद बुलंदशहर का निवासी है और वर्तमान में नोएडा में रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
