रविवार, 28 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़!!

!! वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे व निशादेही से चोरी की 07 मोटरसाइकिलें (फर्जी नंबर प्लेट सहित) तथा 02 अवैध तमंचे और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार दिनांक 27 दिसंबर 2025 को गोपनीय सूचना और बीट पुलिसिंग के माध्यम से थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास स्थित एक खंडहरनुमा कमरे से अभियुक्तों को दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जावेद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी हापुड़ तथा मनोज कुमार सागर पुत्र अतर सिंह निवासी मेरठ के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो NCR क्षेत्र में रेकी कर विशेष रूप से बुलेट मोटरसाइकिल समेत अन्य दो पहिया वाहन चोरी करते थे। चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें सस्ते दामों में बेच दिया जाता था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

थाना नॉलेज पार्क पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने टीम के इस सराहनीय कार्य की सराहना की है और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।।