गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात, सेक्टर-142 डंपिंग यार्ड में कूड़े के ढेर से युवती का बंधा शव बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र स्थित डंपिंग यार्ड में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। कूड़े के ढेर के बीच काली पॉलिथीन में लिपटा एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मृतका के हाथ-पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर जलने के गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की निर्मम हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-142 पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवती की हत्या कहां की गई और शव को डंपिंग यार्ड तक किसने पहुंचाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और गुमशुदगी के मामलों से मिलान किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होने की उम्मीद है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस ने जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।।
