ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी स्थित फोर्थ एवेन्यू सोसाइटी के टावर-E में 22 दिसंबर 2025 की देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गगन पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा 15 वर्षीय कनिष्का ने आठवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।
मृतका के परिजनों ने इस दर्दनाक घटना के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कनिष्का के पिता रवि रंजन का कहना है कि 22 दिसंबर को उनकी बेटी अनजाने में मोबाइल फोन स्कूल लेकर चली गई थी, जिसको लेकर शिक्षकों ने कक्षा में उसे कठोर डांट-फटकार लगाई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने पिता को भी स्कूल बुलाया, जहां छात्रा के सामने ही न सिर्फ कनिष्का को बल्कि उसके माता-पिता को लेकर भी अपमानजनक और आहत करने वाली टिप्पणियां की गईं। इस घटनाक्रम के बाद से कनिष्का मानसिक रूप से बेहद परेशान और टूट चुकी थी।
स्कूल से घर लौटने के बाद कनिष्का गुमसुम रही और अपने कमरे में जाकर चुपचाप लेट गई। रात के समय जब माता-पिता और छोटे भाई-बहन दूसरे कमरे में सो रहे थे, तभी देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच उसने आठवें फ्लोर की बालकनी से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पीड़ित परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन द्वारा की गई कथित मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और लगातार अपमान को कनिष्का सहन नहीं कर पाई, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद सोसाइटी समेत पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।।
