गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में नशे के कारोबार पर बड़ा वार, 6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में नशे के कारोबार पर बड़ा वार, 6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस एवं नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा बिक्री में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 06 किलोग्राम अवैध गांजा तथा गांजा बिक्री के 2800 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 25 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। संयुक्त टीम ने रामलीला मैदान, गेट नंबर-06 के अंदर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लल्लन कुमार महतो पुत्र रामविलास महतो (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मधुबनी, बिहार का निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र, नोएडा में किराये के मकान में रह रहा था।

जांच में सामने आया है कि अभियुक्त लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के धंधे में सक्रिय था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज हैं, जिससे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।

पुलिस ने बरामद गांजे को कब्जे में लेकर अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। मामले में आगे की जांच जारी है तथा पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।