रविवार, 28 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, टक्कर के बाद दो कारें आग के गोले में तब्दील!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, टक्कर के बाद दो कारें आग के गोले में तब्दील!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए और एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद कारों में आग भड़क उठी, जिससे आसपास के वाहन चालकों में दहशत फैल गई। हालांकि इस भयावह मंजर के बीच एक बड़ी अनहोनी टल गई, क्योंकि दोनों कारों में सवार यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

घटना की सूचना मिलते ही रबूपुरा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। हादसे के कारण कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने आग बुझने के बाद सामान्य कराया।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि एक्सप्रेसवे पर निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सतर्कता के साथ वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।