मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

अम्बेडकर नगर :अपहृत किशोरी सकुशल बरामद,गंभीर धाराओं में दर्ज था मामला।||Ambedkar Nagar:Abducted teenage girl rescued safely; case had been registered under serious sections of the law.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
अपहृत किशोरी सकुशल बरामद,गंभीर धाराओं में दर्ज था मामला।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग का लगाया पता।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में काल्पनिक नाम गंगा द्वारा महरुआ थाना अध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया गया था,कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री जोकी स्कूल गई थी और घर वापस नहीं आई,नाबालिक लड़की केमाता द्वारा द्वारा महरुआ थाना अध्यक्ष को यह भी बताया गया था कि विपक्षी द्वारा भ्रमित कर बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिया गया है,जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने भारतीय न्याय संहिता की धारा मुकदमा अपराध संख्या 218/25 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अपहृत किशोरी की खोज के लिए उपनिरीक्षक जिज्ञासु सोम के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई और यह निर्देश दिया गया कि अतिशीघ्र नाबालिग किशोरी का पता लगाया जाय।महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर की कड़ी मेहनत के बाद अपहृति बालिका को बरामद कर लिया गया। क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के कुशल दिशा निर्देशन तथा उनके स्वयं के पर्यवेक्षण में नाबालिक किशोरी को सकुसल बरामद कर लिया गया है,नाबालिक किशोरी का भारतीय न्याय संहिता की धारा 180 के तहत बयान दर्ज कराकर मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही प्रचलित कर दी गई है। उक्त कार्रवाई हेतु नाबालिक किशोरी को वनस्टाफ सेंटर पर सकुशल रखा गया है। क्षेत्राधिकार भीटी ने नाबालिग किशोरी का पता लगाने के लिए उपनिरीक्षक जिज्ञासु सोम हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार महिला आरक्षी आशा यादव  की प्रशंसा की है।